Latest News

01 पिस्टल समेत 01 जिंदा राऊंड पुलिस ने किया बरामद

नरेंद्र गहलोत August 24, 2020, 7:06 pm Technology

काॅलेज में पढने वाली लडकियों को पिस्टल दिखाकर डराता था एवं आसपास के क्षेत्र से लडकों से दोस्ती कर स्वयं की गैंगस्टर की छवि बनाकर खौफ पैदा करना था kiss

मंदसौर। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा समस्त आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में एवं मनकामना प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं शेरसिंह भूरिया, एस.डी.ओ.पी मंदसौर(ग्रामीण) के मार्गदर्शन में एवं निरीक्षक श्री गिरीश जैजुरकर, थाना प्रभारी नाहरगढ के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा थाना नाहरगढ क्षेत्रांतर्गत एक युवक के कब्जे से 01 पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद कर हिरासत मे लिया गया। घटित घटनाक्रम के अनुसार दिनांक 23.08.2020 को थाना नाहरगढ पर मुख्बीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नावनखेडी फंटे पर एक व्यक्ति खडा है, जिसके पास में पिस्तौल है, एवं किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल मौके पर रवाना हुआ। मौके पर पहुंचकर मुख्बीर सूचना के अनुरूप खडे व्यक्ति से पूछताछ करते अपना नाम राहुल उर्फ रितिक पिता बद्रीलाल धनगर उम्र 20 साल नि. चौथखेडी हालमुकाम अलावदाखेडी का होना बताया गया। मौके पर उक्त व्यक्ति की तलाषी लेते उसके कब्जे से 01 पिस्टल एवं 01 जिंदा राऊंड बरामद किया गया। मौके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही करते आरोपी के विरूद्ध थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांकः- 281/2020, धाराः- 25,27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से हिरासत में लेकर पूछताछ करते एवं अलावदाखेडी मे आरोपी युवक के घर की तलाषी लेते तथा आरोपी के मोबाईल फोन को चेक करते उसके वाॅट्सअप स्टेटस पर पिस्टल के फोटो व गैंगस्टर रितिक लिखा होना पाया गया,पूछताछ मे यह भी तथ्य सामने आया कि आरोपी युवक काॅलेज में पढने वाली लडकियों को पिस्टल दिखाकर डराता था एवं आसपास के क्षे़त्र में रहने वाले लडकों से दोस्ती कर स्वयं की गैंग्स्टर की छवि बनाना चाहता था।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः- राहुल उर्फ रितिक पिता बद्रीलाल धनगर उम्र 20 साल नि. चौथखेडी हा.मु. अलावदाखेडी

जप्तशुदा मश्रुका:- 01 पिस्टल एवं 01 जिंदा राऊंड कुल कीमती 20000 रूपये

पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गिरीश जैजुरकर, थाना प्रभारी नाहरगढ, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, उनि विकास गेहलोत, आर. 622 राकेश नागदा, आर. 402 कमलेश भदौरिया का विशेष योगदान रहा ।

Related Post