नीमच । नीमच शासन द्वारा बाछड़ा समुदाय के आर्थिक उत्थान एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले में पंख अभियान संचालित किया जा रहा है।
अभियान के तहत पशुपालन गतिविधियों के माध्यम से इस समुदाय की आय बढ़ाने तथा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उपसंचालक डॉ. राजेश पाटीदार ने बताया, कि अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत 215 परिवारों को 39.81 लाख का हितलाभ वितरण किया गया है।कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे पंखअभियान के तहत 32 पशुपालकों को 7.03 लाख का ऋण दिलवाया गया है। आचार्य विद्यासागर योजना के तहत 27.16 लाख के 06 प्रकरण बैंकों में लगाए गए तथा एक का वितरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री चारा विकास योजनान्तर्गत 42 हितग्राहियों को 59 हजार के मिनी कीट्स वितरण किए गये तथा मुर्गी पालन की बैकयार्ड योजना के तहत 134 हितग्राहियों को 2.82 लाख के चूजें वितरित किये गये है।मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत एक हितग्राही को 2.21 लाख की सहायता प्रदान कर, दो मुर्रा भैंस क्रय करवायी गई है।