5100 कलश के साथ निकलेगी भव्य शौभायात्रा, नगर के समस्त हिन्दू परिवारो का होगा स्नेहभोज
सिंगोली। संघ शताब्दी वर्ष को लेकर नगर सिंगोली में दिनांक 28 जनवरी को विशाल हिन्दू सम्मेलन को लेकर आज दिनांक 2 जनवरी को एक आवश्यक वृहद बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित हुई। जिसमे संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में जिला कार्यवाह पवन जी सज्जन,खण्ड कार्यवाह श्री लाल जी गूर्जर,खण्ड हिन्दू सम्मेलन संयोजक रमेश जी प्रजापत, मन्दसौर विभाग सेवा प्रमुख, हिन्दू सम्मेलन के नगर संयोजक निशांत जी जोशी ने सम्मेलन को लेकर सभी विषयों पर चर्चा की हिन्दू सम्मेलन को लेकर नगर के हिन्दू समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला पुरुष वर्ग के साथ साथ मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर बैठक में हिस्सा लिया।
आज आयोजित बैठक में सम्मेलन को लेकर व्यवस्थाओं हेतु अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक के पश्चात ढोल के साथ विशाल रैली के रुप में तहसील कार्यालय के सामने पहुंच कर हिन्दू सम्मेलन कार्यालय का शुभारंभ भी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के द्वारा मोली बंध खोलकर किया गया। हिन्दू सम्मेलन को लेकर जानकारी देते हुए नगर संयोजक निशांत जोशी ने बताया कि सम्मेलन वृहद हो इसको लेकर हिन्दू समाज उत्साहित हैं और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
हिन्दू सम्मेलन से पहले दिनांक 14 जनवरी को विशाल प्रभातफेरी, दिनांक 15 जनवरी को चारभुजा नाथ मंदिर पर 56 भोग का आयोजन, दिनांक 22 जनवरी को एक हजार दुपहिया वाहनों की विशाल रैली, दिनांक 23 जनवरी को सायं काल विशाल धर्म ध्वजा रैली का कार्यक्रम रहेगा और दिनांक 28 जनवरी को विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित हे जिसमे प्रातः 11 बजे से 5100 कलश के साथ हजारों की संख्या मे विशाल शौभायात्रा नगर में निकलेगी और उसके पश्चात धर्म सभा होगी और सभा के ठीक बाद समस्त हिन्दू परिवारो का स्नेह भोज कार्यक्रम स्थल गौतमालय भवन परिसर में रहेगा।
सम्मेलन को लेकर नगर की जबरदस्त साज सज्जा की बात भी जोशी ने कही।