Latest News

राज्य स्तरीय फुटबॉल (महिला) टीम में श्री सीताराम जाजू शा कन्या महाविद्यालय की 06 छात्राओं का चयन।

Neemuch headlines January 2, 2026, 6:34 pm Technology

नीमच ।स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नीमच द्वारा संभाग स्तरीय फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें नीमच जिले की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया था टीम में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सीताराम जाजू शा० कन्या महाविद्यालय, नीमच की निकिता धाकड़, हेमलता बनौधा, सजन गुर्जर, उमा बैरागी, लक्की परवानी, पूनम सैनी का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता हेतु हुआ है। उपरोक्त सभी छात्राएं 4 से 6 जनवरी 2026 को डॉ० अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा में आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० प्रतिभा कालानी एवं महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं को अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। राज्य स्तरीय फुटबॉल (महिला) टीम की कप्तान निकिता धाकड़ रहेगी। उक्त जानकारी सीताराम जाजू शा कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ महेंद्र राव ने दी।

Related Post