नीमच । जिले में गौ तस्करी को रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी जिला इकाई ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय शेरोंके इन्दौर नेतृत्व में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद नायक की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष अर्जुन लाल सेन सहित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि डीएसपी निकिता सिंह को सोपा, हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में राजस्थान एवं महाराष्ट्र से अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग मार्गो से ट्रकों में भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति का परिचायक गौ माता की अवैध तस्करी तेजी से बढ़ रही है लेकिन पुलिस उन पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। नीमच जिले में राजस्थान के निम्बाहेडा, छोटी सादड़ी, कनेरा घाटा, नयागांव, जावद सिंगोली, आदि ग्रामीण क्षेत्र से गौ माता की तस्करी की जा रही है क्षेत्र में गायों की कमी निरंतर बढ़ रही है और गाय पालन के लिए किसान खरीद नहीं पा रहा है गाय का मूल्य भी बढ़ रहा है। सभी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर गाय की तस्करी को रोक दिया जाता है तो गौ माता की उचित सेवा क्षेत्र के किसानों एवं गौसेवकों द्वारा हो पाएगी। क्षेत्र में गौ माता की तस्करी रोकने के लिए पुलिस द्वारा नियमित पिकप , छोटा हाथी, टैम्पो, ट्रक और कंटेनरो की बारीकी से विस्तृत जांच प्रारंभ करनी चाहिए। ताकि तस्करी करने वाले अपराधियों पर अंकुश लग सके और गौ माता की रक्षा हो सके। गौ तस्करी को रोकने के लिए गौ रक्षक हिंदूवादी संगठनों के साथ जिला प्रशासन के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन प्रतिमाह होना चाहिए ताकि दोनों के विचार विमर्श से गौरक्षा की कार्य योजना को विस्तृत विस्तार रूप दिया जा सके। जिला पुलिस अधीक्षक से मांग कि है कि उक्त मांगों पर विधि विधान के साथ विचार कर गोरक्षा के लिए उचित कार्रवाई कर गौरक्षकों को न्याय दिलाएं। ज्ञापन सौंपते समय उज्जैन संगठन प्रमुख, उज्जैन लाल बागडी, नरेंद्र सिंह, करणी सिंह, विराट बन्ना, हिन्दू वाहिनी दुर्गा वाहिनी जिला अध्यक्ष मती दिया गोयल, श्रीमती संतोष नायक, अभिषेक दुर्गाज, उज्जैन लाल बगडी, राजेश नायक, विनोद गुर्जर, अनुज शर्मा, कन्हैया शर्मा, मुरली, दीपक लोहार, हरीश जटिया, करण थापा, देवी लाल जटिया, ऋतिक ग्वाला, मोहनलाल बागड़ी, धर्मेंद्र राजपूत, गोलू यादव, अरमान बागड़ी सहित संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।