Latest News

नगरीय निकाय क्षेत्रों में नगर वन स्‍थापित किए जाए- गुप्‍ता

Neemuch headlines January 2, 2026, 6:23 pm Technology

नीमच । सांसद गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक आयोजित जिले में करीब 450 माईक्रो औद्योगिक ईकाईयां, 50 स्‍माल उद्योग एवं 10 मीडियम औद्योगिक ईकाईयां संचालित है। इसके अलावा जिले में वृहद औद्योगिक ईकाईयां भी कार्यरत है। जिले के सभी बड़े उद्योगो और एमएसएमई उद्योगो का फायर सेफ्टी एवं औद्योगिक सेप्‍टी ऑडिट अवश्‍य करवाए। यह निर्देश सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता द्वारा नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में दिशा कमेटी की बैठक में एमएसएमई एवं एमपीआईडीसी विभाग की समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एवं एमपीआईडीसी को दिए गये। बैठक में विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एस.पी. अंकित जायसवाल, एवं अन्‍य जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थि‍त थे। बैठक में वन विभाग के कार्यो, योजनाओं की समीक्षा दौरान सांसद श्री गुप्‍ता ने डीएफओ को निर्देश दिए, कि वे नीमच, जावद, डीकेन, सरवानिया महाराज, जीरन सहित अन्‍य सभी नगरीय क्षेत्र में स्‍थान, चिन्हित कर नगर वन विकसित करने का (डीपीआर) प्‍लान तैयार कर भिजवाए। केंद्र शासन द्वारा नगर वन के लिए दो करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की प्रतिक्षा सूची पंचायतों में लिखवाएं बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यो की समीक्षा में सांसद गुप्‍ता ने सदस्‍यों के सुझाव पर निर्देश दिए, कि सभी ग्राम पंचायतों की दीवारों पर प्रधानमंत्री आवास के लाभांवित हितग्राहियों और प्रतिक्षारत हितग्राहियों की चयन सूची अनिवार्य रूप से लिखवाएं। जिससे, कि हितग्राहियों को पता चल सके, कि उनके नाम, आवास सूची में शामिल है। सांसद ने इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही की सूची की स्‍थाई पंजी संधारित करने और इसे आमजनों के अवलोकन के लिए उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिए है। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान किराए के भवनों में संचालित आंगनवाडी केंद्रों का रिव्‍यू कर, उन्‍हें 15 दिवस में नवीन भवनों में शिफ्ट करने, सभी आंगनवाडी केंद्र भवनों के परिसर में पोषण वाटिका विकसित करने और पौधे तथा सब्जियां लगाने तथा आंगनवाडी केंद्रों के सभी नवीन भवन निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करवाकर विभाग को स्‍थानांत‍रित करने के निर्देश भी दिए गये। विधायक श्री सखलेचाएवंश्री परिहार ने पंचायतों में स्‍वीकृत डोम निर्माण कार्यो के स्‍थल पर अवैध अतिक्रमण हटाने, स्‍कूलों की जमीन एवं मुक्तिधाम की जमीन पर से अतिक्रमण हटवाने का सुझाव दिया। बैठक में सरोदा ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी पुन: प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। सांसद गुप्‍ता ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा में सभी ग्राम पंचायत परिसरों में जनभागीदारी से पौधारोपण करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, विभिन्‍न न.प.के अध्‍यक्ष, नीमच न.पा.के पूर्व अध्‍यक्ष राकेश जैन, पूर्व उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर, सांसद प्रतिनिधि आदित्‍य मालू, नीलेश पाटीदार, रतनलाल मालावत, हेमंत हरित, जिला वनमण्‍डलाधिकारी एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

Related Post