सरवानिया महाराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सरवानिया महाराज में 18 जनवरी को होने जा रहा है, इस हिंदू सम्मेलन को लेकर शनिवार 03 जनवरी को कार्यालय उद्घाटन एवम भूमि पूजन किया जायेगा, यह हिन्दू सम्मेलन सर्व हिंदू समाज द्वारा बड़ी भव्यता से आयोजित किया जा रहा है,
इस आयोजन को लेकर संयोजक, सह संयोजक सहित अन्य टोलिया बनाई गई, जिससे यह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन हो सके, सम्मेलन को लेकर भूमिपूजन व कार्यालय उद्घाटन के लिए कल प्रातः 10:30 बजे रावला चौक श्री वीर बालाजी मंदिर से ध्वज यात्रा के साथ प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए "सांदीपनि"शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुचेगे, जहा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन के साथ धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी, इसके पश्चात सम्मेलन के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भारत माता पूजन एवं प्रभु श्रीराम की आरती के साथ सम्मेलन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन बस स्टैंड के समीप स्थित एक दुकान में किया जाएगा, जहा भारत माता की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा जिसमे सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहेगे।
सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।