Latest News

कोरोना संक्रमण के चलते रतनगढ दाऊदी बोहरा समाज घर पर ही मना रहा है मोहर्रम पर्व

निर्मल मुंदड़ा August 24, 2020, 6:53 pm Technology

अमन,शांति व सद्भावना के मसीहा सैयदना सा.की भूमिका है अहम

रतनगढ। कोरोना संक्रमण का असर इंसानो के रहन सहन जीवन शैली के साथ ही सभी धर्मों के त्योहारों पर भी पड़ा है।एसे मे दाऊदी बोहरा समाज पूरे विश्व को भारत की वसुदैव कुटुम्बकम की ताकत बता रहा है।पूरे देश दुनिया में अमन,चैन,शांति एवं सद्भावना का पैगाम देने वाले दाऊदी बोहरा समाज के मोहर्रम के मातम पर्व पर भी कौरोना का असर बुरी तरह से पडा है।पूरे देश मे मुस्लिम समाज जहां इस वर्ष ताजिए का जुलूस नही निकालने की सहमति प्रशासन को दे चुका है।वहीं बोहरा समाज भी शासन के निर्देशानुसार व धर्मगुरु सैय्यदना साहब के फरमान से मोहर्रम पर्व अपने घरो पर ही मना रहा है। *मस्जिदों मे नही घरो पर हो रही ईबादत*-प्रतिवर्ष मोहर्रम पर बोहरा समाज जन मस्जिदो मे सामुहिक रुप से होने वाले दस दिवसीय प्रार्थना वाअज (प्रवचन) आदि कार्यक्रमो मे सम्मिलित होते है व रात्रि में मजलिस होती है।लेकिन इस वर्ष कौरोना के फैलाव को रोकने के लिए धर्मगुरु के फरमान से मस्जिदों मे होने वाले सभी सामुहिक कार्यक्रमो को रद्द करते हुए अपने अपने घरो पर ही मातम मना रहे है।प्रतिवर्ष धर्मगुरु देश दूनिया मे जहां भी ईमाम हुसैन की वाअज (प्रवचनों) के लिए जाते हैं उस शहर या देश में धर्मगुरु की वाअज सुनने व उनका दिदार करने लाखों की तादाद मे समाज बंधु वहां पर पहुंचते है।पर इस वर्ष सरकार के दिशा निर्देशो 'दो गज की दूरी,जिंदगी के लिए बहुत जरुरी' का पालन करते हुए समाजजनो को अपने धर्मगुरु आका मौला सैयदना साहब के फरमान जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर मोहर्रम पर निकलने की हिदायत दी गई है। ज्ञात रहे कि दाऊदी बोहरा समाज पुरे हिंदुस्तान मे अपनी मातृभूमि के प्रति सच्चे प्रेम एवं देशभक्ति के साथ ही अमन,शांति व सद्भावना के लिये जाना जाता है।एवं सदैव सरकार के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करता रहा है।लॉकडाउन और अनलॉक मे सरकार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रही हैं *कैबल टी.वी. पर हो रहा वाअज का रिकार्डेड प्रसारण* सोश्यल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए इस वर्ष मोहर्रम के अवसर पर सभी घरों में कैबल टी.वी.कनेक्शन लगाकर प्रातः10:30 बजे से 2 बजे तक एवं रात्रि को 7 बजे से 8:30 बजे तक 51वे, 52 वे एवं 53 वे धर्मगुरु की रिकार्डेड वाअज (प्रवचन) का मौलाना साहब द्वारा मुंबई से प्रसारण किया जा रहा है।बोहरा समाज बंधुओ के द्वारा मोहर्रम पर्व पर अपने घरों पर ईमाम हुसैन का नाम लिखे लाल व हरे रंग के झंडे भी लगाए गए हैं। *समाज बंधु कर रहे कौरोना से निजात की दुआ*-रतनगढ़ बोहरा समाज के जनाब आमिल साहब शेख ईदरिस भाई एवं समाज के ईस्माइल भाई बोहरा बादशाह, सैफुद्दीन कत्थावाला, शब्बीरभाई कपडा वाला, अजीज भाई जमाली, मोहम्मदीभाई नई दुकानवाला, खुजैमभाई लुहारिया वाला, मोहम्मद बेंगू वाला,कादिर बिजोलिया वाला, मोहम्मद मैडिकल वाला,शब्बीर डिकैन वाला, मुर्तजा नजमी,शब्बीर सरकार आदि समाज जनो ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 53 धर्मगुरु अलीकादर मुफद्दल सैफूद्दीन मौला ने इस वर्ष वाअज और गम ऐ हुसैन की मजलिस की कैबल के माध्यम से प्रसारण की रजा दी है।और समाज के लोगों के सभी घरो मे (भोजन) टिफिन पहुचाने की व्यवस्था देश ही नही पूरी दुनिया मे एक जैसे मेन्यू से सैनेटाईज और सुरक्षा का पुरा प्रबंध करते हुए की गई है।सैयदना साहब के फरमान को अमल मे लाने के लिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस मिशन मे मुस्तेदी से जुटा हुआ है। मोहर्रम के इन दिनो मे धर्मगुरु के साथ ही लाखो बोहरा समाजजन अपने पेगम्बर से देश और दूनिया से कोरोना बिमारी से निजात की दुआ कर रहे है।

Related Post