Latest News

वरिष्ठ समाजसेवी सुनील नाहटा के निधन पर विभिन्न संस्थाओ ने दी शोक श्रधांजलि

फ़िरोज गौरी August 22, 2020, 3:02 pm Technology

रामपुरा नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं नगर सेठ सुनील नाहटा का अल्प बीमारी से 2 दिन पूर्व ही निधन हो गया था। उनके निधन की खबर नगर में फैली हर कोई आश्चर्यचकित था कि ऐसा जिंदादिल इंसान अचानक हम सब को छोड़ कर जा सकता है। एकाएक हर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था सभी लोग एक दूसरे को फोन लगाकर वस्तुस्थिति का पता लगा रहे थे वास्तव में नाहटा इस नगर के ऐसे व्यक्ति थे जो नगर में नए-नए आयोजन करने में और सामाजिक ग्रुप के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते थे। बिना भेदभाव के सभी संप्रदाय के त्योहारों में वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे गणेश उत्सव इस नगर की आज प्रमुख पहचान बन गया यह उन्हीं की देन है सबसे पहले उन्होंने इस नगर में गणेश स्थापना कर इस आयोजन को दिन प्रतिदिन भव्य बनाने का काम किया परंतु इस वर्ष की गणपति स्थापना व नहीं देख पाए इसका दुख नगर के सभी गणपति उत्सव समितियों को है नगर सेठ का उन्होंने दायित्व बखूबी निभाया रोजगार के अवसर कहीं युवाओं को उन्होंने प्रदान किए क्योंकि रामपुरा नगर के मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा दुकानें नाहटा परिवार की थी इस आर्थिक चकाचौंध में उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया जैसा व्यक्ति आया जैसी उसकी हैसियत थी उसके अनुरूप उसको दुकान उपलब्ध करा दी बिना पगड़ी के सिर्फ किराए में दुकान देने का अगर किसी को श्रेय जाता है तो वह है नाहटा परिवार जिसने कई परिवारों को रोजी रोटी दी है नहीं तो लोग अपनी ओटली देने में भी संकोच करते हैं यह उनका इस नगर पर बड़ा उपकार था। उनकी शवयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मोक्षधाम पर पहुंची जहां पर कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान स्वरूप पार्टी का झंडा प्रदान किया गया मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश की पूर्व काबीना मंत्री नरेंद्र नाहटा द्वारा सुनील नाहटा को समाजसेवी के साथ साथ कांग्रेस के एक वरिष्ठनेता के रूप में खोने की बात कही। नाहटा ने कहा किस नगर के लिए हमेशा वह चिंतित रहते थे उनका खालीपन भरना अभी संभव नहीं दिखता है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रसिद्ध एडवोकेट राधेश्याम सारू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यशवंत करेल भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम मंडवारिया जैन संघ की ओर से प्रदीप कर्णावत प्रमुख व्यवसाय मोहनलाल छाबड़ा संतोष रत्नावत गोपाल विजयवर्गीय ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सम्राट दीक्षित प्रेस क्लब रामपुरा की ओर से सत्यनारायण मनिक आदि कहीं वक्ताओं ने नाहटा के रामपुरा नगर के योगदान पर प्रकाश डाला एवं उन्हें जिंदा दिल इंसान बताया वास्तव में रामपुरा नगर के लिए यह एक बड़ी क्षति है जो समय रहते पूरी नहीं की जा सकेगी।

Related Post