जिला कलेक्टर ने कृषि एवं उद्यान विभाग के कार्यो का किया अवलोकन

दिलीप भारद्वाज August 21, 2020, 7:46 pm Technology

प्रतापगढ़। कृषि एवं उद्यान विभाग के कार्यो का अवलोकन शुक्रवार को जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने किया। भ्रमण के दौरान खेरोट निवासी कृषक शम्भुलाल पाटीदार के फार्म का अवलोकन किया। जहां पर अमरूद किस्म एल-49 का बगीचा देखा जिसमें 650 पौधे लगे हुए है। जिला कलक्टर ने हल्दी, अदरक, बैगन, टमाटर, मिर्ची, तुलसी एवं प्याज की नर्सरी का निरीक्षण किया। 2000 वर्ग मीटर में पौलीहाउस भी लगाया हुआ है, जिसमें शिमला मिर्च की फसल लगी हुई है। जिसकी विस्तृत जानकारी कृषक से ली गयी। जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारीयों को निर्देश दिये कि जिले में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि वाणिज्य फसलो की अधिक से अधिक खेती करें। फसलो पर किटनाशकों का प्रयोग कम से कम करें। जैविक उर्वरकों का अधिक से अधिक उपयोग करें। किसान ने पूरा क्षैत्र ड्रिप से जोड़ रखा है। इसमें जिला कलेक्टर में प्रसन्नता व्यक्त करतें हुए कृषकों को आह्वान किया की पानी की उपलब्धता को देखते हुए अधिक से अधिक कृषक ड्रिप का प्रयोग कर कृषि करें। भ्रमण के दौरान उप निदेशक कृषि (वि0) जि.प. मनोहर तुसावरा, उद्यान विभाग के सहायक निदेषक अमरचंद मन्नेवार, सहायक कृषि अधिकारी उद्यान किशनलाल एवं क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक मौजूद थे।

Related Post