विद्युत ग्रिड के सुपरवाइजर द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

neemuch headlines August 21, 2020, 11:49 am Technology

नीमच। ग्राम सावन विघुत वितरण केन्द्र के सुपरवाइजर द्वारा ग्रामीणों से विद्युत कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली के मामले में ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा जिसमें बताया गया कि ग्राम सावन के सुपरवाइजर राजेन्द्र गोलिया द्वारा किसानों से विद्युत कनेक्शन, पोल और ट्रांसर्फामर में अवैध रूपये वसुले जा रहे हैं जिसकी शिकायत कुछ किसानों ओर सुपरवाइजर द्वारा प्रताड़ित विद्युत कर्मचारीयो द्वारा भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री के ओम सिंह हाडा को की थी जिस पर भाजपा के युवा नेता द्वारा विद्युत मंडल के आला अधिकारियों को उपरोक्त सुपरवाइजर के कारनामों से अवगत कराया जिसको लेकर सुपरवाइजर एवं भाजपा के युवा नेता के के बीच विवाद ओर शिकायतों का दौर शुरू हो गया। युवा नेता ओम सिंह हाडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन में बताया कि सावन ग्रीड के सुपर वाइजर राजेन्द्र गोलिया द्वारा पुर्व नया गांव डी.सी. पर सुपर वाइजर रहते हुए घौटाले कीये गये थे जिसमें लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए एक साल के लिये निलंबीत किया था। ठीक वैसा ही घौटाला सावन डी.सी. पर भी उस प्रकार का घौटाला कर रहे हैं । बीते कल भी राजेन्द्र गोलिया द्वारा युवा नेता को धमकी दी गई कि मैं तुम्हारे खिलाफ झुठी रिपोर्ट दर्ज करवा दुंगा। जिसके प्रमाण भी युवा नेता के पास है ग्रामीणों एवं युवा नेता ने ज्ञापन में मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी राजेन्द्र गोलिया द्वारा किये जा रहे घोटालों की जांच कर उचित कार्यवाही की जावे एवं तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय।

Related Post