आमजन के सहयोग से न.प.की मेहनत रंग लाई, स्वच्छता सर्वेक्षण में रतनगढ को मिला म.प्र.में 9वां व जिले में प्रथम स्थान

निर्मल मूंदडा August 20, 2020, 8:08 pm Technology

रतनगढ़! नगर परिषद रतनगढ़ निकाय क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि पूरे देश में चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों एवं आमजन के सहयोग से नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के लिए नित नए प्रयोग एवं प्रयास किए जा रहे हैं।जिसके प्रतिफल के रुप मे नगर रतनगढ का नाम आज नीमच जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में चमक रहा है हाल ही मे स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा घोषित किया गया है। परिणाम के तहत स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2020 में नगर परिषद रतनगढ़ को पूरे मध्यप्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त होने के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी प्रथम(1 रैंक) स्थान प्राप्त हुआ है। ज्ञात रहे कि रतनगढ़ नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फूलफकीर के कुशल दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सैन की सक्रियता व निकाय के स्वच्छ्ता कर्मियो की मेहनत के साथ ही अन्य सभी कर्मचारियो व नगर वासियो के सहयोग से नगर परिषद रतनगढ को यह अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है। जिसके लिए रतनगढ़ नगर की जनता भी बराबर बधाई की हकदार है जिसके सहयोग के बिना यह सब संभव ना था सीएमओ फुल फकीर ने आगे भी इसी प्रकार से रतनगढ़ नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करते रहने का आग्रह किया है।

Related Post