रतनगढ़! जहां मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी लोगों के लिए आए दिन कई तरह की योजनाएं चला रही हैं और फिलहाल में आदिवासियों का कर्जा माफ करने की योजना भी सरकार लाने जा रही हैं ऐसे समय में नीमच जिले कीे सिंगोली तहसील के आदिवासी क्षेत्र की बाणदा पंचायत के चार गांवों लगभग 3 दिन से लाइट बंद है इन गांव के लोगों को कीचड़ एवं झोपड़ियों में बरसात के मौसम में अंधेरे के कारण बहुत सारी परेशानियां झेलना पड़ रही है जिसकी वजह से उनका रहना दूभर हो रहा है वहां के लोगों ने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से बहुतसी बार चर्चा की फिर भी उसका कोई निदान नहीं निकला। बाणंदा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र गुर्जर ने बताया कि बरसात के मौसम में कई जगह कीचड़ होने से रास्ता भी साफ सिरे से दिखाई नहीं देता और इस मौसम में जहरीले जानवर भी बाहर निकल कर बहुत आते हैं ऐसे समय में लाइट बंद रहना खतरे से खाली नहीं है अतः अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द निदान कराएं।