बाजारों में सजे गणपति, कोरोना के चलते इस बार नहीं सजेंगे पंडाल

राकेश राठोर August 20, 2020, 7:42 pm Technology

मनासा! आगामी गणेश चतुर्थी त्योहार को देखते हुए नगर के बाजारों में गणपति जी की मूर्तियों की दुकानें सजने लगी है। लेकिन इस वर्ष इस त्योहार पर भी रोनक कम नजर आ रही है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ना तो मुख्य बाजारों में और नाही चौराहों पर गणपति की स्थापना होगी नही पांडाल सजेगे। जहां नगर में हर वर्ष जगह जगह गणपति स्थापना होती है व धार्मिक आयोजन होते हैं वही देखा जाए तो इस बार युवाओं में त्यौहार को लेकर उत्साह दिखाई नही दे रहा है। प्रशासन ने इसको लेकर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरो में ही स्थापना करने के निर्देश दिए है। इस साल नही तो ताजिए निकलेंगे और नही सार्वजनिक चौराहों पर गणेश प्रतिमाओ की स्थापना होगी। यही नही इस बार मूर्ति बनाने वाले कलाकारों ने बड़ी मुर्तिया नही बनाई है। तो दुकानदारों ने भी तीन फीट से ज्यादा ऊँचाई की मूर्ति नही मंगवाई है। कोरोना संक्रमण के चलते मूर्तियों पर महंगाई की मार भी है। लेकिन आस्था के आगे महंगाई गोण हो गई है। बाजार में मूर्ति की दुकानों पर रौनक गणेश चतुर्थी के दो दिन पहले भी नजर नही आ रही है।

Related Post