कोरोना महामारी अब गांवों की ओर बढ़ रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का वातावरण, सुरक्षा व्यवस्थाओं मे चारो ओर लापरवाही देखने को मिल रही हैं।

प्रदीप जैन August 20, 2020, 6:10 pm Technology

सिंगोली। नीमच जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तो कोरोना महामारी शहर से गांवों की ओर बढ़ रही है। आये दिन देखने को मिल रहा है कि नीमच जिला मुख्यालय ओर जावद मनासा के बाद पिछले कुछ दिनों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पाॅजिटिव केश आये हैं। जिनमे जावद के आसपास अठाना नयागांवां मोतीपुरा गणेशपुरा जीरन के अलावा सिंगोली के पास कंवर जी की खेडी झांतला ओर धारड़ी गांव में भी कोरोना की दस्तक हो चुकी है। शासन प्रशासन अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है। परन्तु लोगो मे लापरवाही की सारी हदे ही पार कर दी है । सिंगोली नगर मे आपको मास्क या सेनेटाइजर का उपयोग ना के बराबर देखने को मिलेगा और सोशल डिस्टेन्सिग का नाम लेना ही बेमानी होगा ऐसा लगता है जैसे कही कुछ हुआ ही नहीं हो । सुरक्षा इन्तजामो को लेकर शासन प्रशासन ने भी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सुरक्षा इन्तजाम रखो तो ठीक ओर ना रखो तो ठीक भुगतना अपना अपने को ही है उस तर्ज पर काम हो रहा है। कोरोना की गांवो में दस्तक से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीण जनता तो इस महामारी को अभी तक समझ ही नही पा रही है ओर ये महामारी अपने पैर गांव में पसारने लगी है। गांवो में अभी भी मरण मौत मे बैठने जाना छोटे मोटे सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेना यथावत जारी है। शासन प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेना होगा अन्यथा कभी यह लापरवाही कभी भी भंयकर परिणाम दे सकती है। समय से पहले शासन प्रशासन को गांव गांव इस महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। ओर शासन को थोड़ा सख्त कदम उठाते हुए जिले में सतर्कता बढ़ाना चाहिए

Related Post