जिला में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ गुरुवार से 8 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

दिलीप भारद्वाज August 19, 2020, 9:20 pm Technology

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई भूखा न सोए योजना के तहत इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 20 अगस्त गुरुवार से जिले के चार रसाई केंद्रों पर होगा। यहां जरूरतमंद ₹8 में भरपेट भोजन कर सकेगा। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने आज मीडिया प्रतिनिधियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई भूखा न सोए इंदिरा आवास योजना का शुभारंभ जिले के नगरीय क्षेत्रों में किया जा रहा है। प्रतापगढ़ शहर जिला मुख्यालय पर तीन एवं छोटीसादड़ी नगर पालिका में एक इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 20 अगस्त से होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थियों को ₹8 में शुद्ध ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन में मुख्य रूप से प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार सम्मिलित होगा। उन्होंने बताया कि रसोई का संचालन दोपहर के भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक एवं रात्रि कालीन भोजन सायंकाल 5 से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद प्रतापगढ़ में नगर परिषद परिसर जवाहर नगर सामुदायिक केंद्र एवं बगवास में इंदिरा रसोई केंद्र बनाए गए हैं। जबकि छोटीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में एक रसोई केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि रसोई संचालन के लिए एमओयू भी किया गया है। इन केंद्रों पर प्रातः में 150 एवं सायंकाल में 150 थाली ₹8 के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि इस योजना में भामाशाह भी सहभागिता निभा सकते हैं। योजना में व्यक्ति संस्था कॉरपोरेशन आदि आर्थिक सहयोग कर सकती है। इसके साथ ही दान सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष अथवा जिला स्तरीय इंदिरा रसोई के बैंक खाते में भी सहयोग किया जा सकता है। योजना की खास बात यह है कि रसोई में अपने परिजनों के वर्षगांठ जन्मदिवस या अन्य किसी उपलक्ष में दोपहर एवं रात्रि या दोनों समय का भोजन प्रायोजित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस कामगार प्रवासी मजदूरों, शहरी गरीबों जरूरतमंदों आदि को भोजन वितरण के दौरान केंद्र राज्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके तहत मास्क लगाना, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार सहित नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी सहित मीडियाप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Post