बसो के टैक्स माफी पर हो सकती है शुक्रवार घोषणा,बसो का संचालन होगा फिर से शुरू

neemuch headlines August 19, 2020, 3:19 pm Technology

नीमच। बस मालिक अपनी मांगों को लेकर 3 दिन से ज्ञापन व विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्ही मांगो को लेकर नीमच-मंदसौर-रतलाम व उज्जैन जिले के बस मालिक परिवहन मंत्री से चर्चा के लिए सोमवार रात को भाेपाल पहुंचे। मंगलवार देर रात परिवहन मंत्री से टैक्स माफी के मामले में सहमति बनी। इसमें भी परिवहन मंत्री ने रात को सीएम से चर्चा करने के बाद बुधवार सुबह या अधिकतम 3 दिन में समाधान करने की बात कही। वहीं उन्होंने सामान्य रूप से बसों का संचालन करने पर भी सहमति बनाई। ऐसे में संभावना जताई जा रही कि शुक्रवार से बसों का संचालन शुरू हो सकता है । इसमें बस संचालकाें काे यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर बैठाना होगा। आर्थिक तंगी से परेशान बस मालिकों ने सोमवार से बसों के साथ टैक्सियों के संचालन को भी बंद कर रखा है। इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। बस मालिक अपनी मांगों को लेकर सोमवार रात को नीमच से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इन्हीं के साथ मंदसौर रतलाम व उज्जैन जिलों से भी बस मालिक परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे। सुबह परिवहन मंत्री से इनकी मुलाकात हुई लेकिन कोई विशेष चर्चा या समाधान नहीं निकला। मंत्री ने चर्चा करने के बाद बस मालिकों से बात करने की बात कही। मंगलवार दोपहर में परिवहन मंत्री ने मामले में अधिकारियों की बैठक ली। रात करीब 8.30 बजे परिवहन मंत्री ने बस मालिकों से चर्चा की।

करीब एक घंटे चली बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने केवल टैक्स माफी की मांग को मानने का आश्वासन दिया। किराया वृद्धि, बीमे की समय सीमा बढ़ाने जैसे मामलों पर परिवहन मंत्री ने असहमति जता दी। परिवहन मंत्री ने मंगलवार-बुधवार की रात को ही सीएम से चर्चा कर जवाब देने या अधिकतम तीन दिन में समाधान की बात कही। इसके बाद बस मालिकों ने बस संचालन पर सहमति दे दी।

बात मानी है :- परिवहन मंत्री ने केवल टैक्स माफी की बात मानी है। उन्होंने बुधवार की सुबह सीएम से बात की है । सीएम ने इस मामले में जल्द ही टैक्स माफी की घोषणा करने की बात कही है। इसके बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। पहले की तरह सामान्य रूप से बसें चलेंगी। -मुकेश गुप्ता,संरक्षक,नीमच जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन

इन बात पर भी बनी सहमति:- बसों का संचालन पहले की तरह सामान्य रूप से हाेगा। सीटों के अतिरिक्त यात्रियों को बसों में खड़ा नहीं रखा जाएगा। बस में सभी यात्रियों को मास्क लगाकर रखना अनिवार्य होगा। मास्क लगवाने के बाद ही यात्रियों को बैठाने की जिम्मेदारी बस मालिक की होगी। टैक्स माफी की सहमति मिलते ही शनिवार तक शुरू होगा बसों का संचालन। बसों के किराये में अभी नहीं होगी कोई वृद्धि, डेढ़ माह बाद हो सकता है विचार। शासन जल्द जारी करेगा नई एडवायजरी।

Related Post