Latest News

20 अगस्त को जिला कांग्रेस मनाएगी पूर्व प्रधानमंत्राी राजीव गांधी की जयंति, ब्लॉक स्तर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम- अजित काठेड़

Neemuch Headlines August 19, 2020, 1:19 pm Technology

नीमच। भारतरत्न तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्राी राजीव गांधी की जन्मजयंति 20 अगस्त को जिला स्तर तथा ब्लाॅक एवं तहसील स्तर पर कांग्रेस के द्वारा मनाई जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि म.प्र. कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्राी कमलनाथ ने भारतरत्न राजीव गांधी की 76 वीं जन्मजयंति जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर मनाने के निर्देश जारी किये है। 20 अगस्त को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन नीमच में भी राजीव गांधी जी की जयंति सुबह 11 बजे मनाई जावेगी। उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा , पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल तथा ड़ाक्टर संपत स्वरूप जाजू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड़ ने अपने एक बयान में कहा कि जिला स्तर ब्लाॅक, एवं हर तहसील पर राजीव गांधी की जयंति मनाई जावेगी, प्रतिमा तथा चित्र पर माल्यार्पण किया जावेगा, प्रार्थना सभा एवं वृक्षारोपण भी किया जावेगा। काठेड़ ने कहा कि राजीव गांधी बहुआयामी व्यक्तित्व थे, वे संचार क्रांति के अग्रदुत माने जाते थे उन्होंने पंचायती राज में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण, 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिलवाया साम्प्रदायिक एवं सद्भावना एवं आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष के लिये उन्हें देश में ही नहीं सारे विश्व में लोकप्रियता प्राप्त हुई। काठेड़ ने बताया कि उक्त आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, ग्रामीण कोंग्रस के पदाधिकार, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि तथा कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे आगे बताया कि कार्यक्रम के तहत स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तथा कार्यक्रम स्थल पर मास्क लगाकर आवे एवं सोश्यल डिस्टेंस व अन्य निर्देशों का पालन करें।

Related Post