विधायक माधव मारू ने क्षेत्र की जनता को दिलवाई 2 करोड़ से ऊपर की योजनाये, कहा क्षेत्र लगातार विकास की और अग्रसर

Neemuch Headlines August 18, 2020, 7:44 pm Technology

मनासा। मनासा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद माधव मारू ने क्षेत्र में विधायक निधि के द्वारा किये विकास कार्यो का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर ब्यौरा देते हुवे कहा के मनासा विधानसभा में दो करोड़ बारह लाख के लगभग की राशि से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में सीसी रोड पेयजल हेतु पानी की टँकी पाइप लाइन पशुओ के पीने के लिये खैर निर्माण यात्री प्रतीक्षालय टीन शेड निर्माण सामुदायिक भवन निर्माण मनासा शासकीय सामुदायिक भवन में डिजिटल सोनोग्राफी हेतु नो लाख रुपये।

मनासा शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय व कन्या माध्यमिक विद्यालय मे नोँ लाख रुपये की लागत से फर्शीकरण एल्युमिनियम दरवाजे सीसी टीवी कैमरे फर्नीचर क्रय हेतु दीवारों की रिपेरिंग आदि विधायकनिधि से प्रदान किये गए है। विधायक मारू ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में सोलह ग्रामो में सुदूर सड़क योजना अंतर्गत एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुई है। अतिशीघ्र सुदूर सड़क निर्माण का कार्य आरंभ होगा।

विधायक मारू ने बताया कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के हर वर्ग के नागरिको के स्वस्थ्य के लिए स्वयं व मंत्रियों विधायको की निधियों को अपने क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना जांच उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए क्षेत्र में कोरोना संक्रमण उपकरण कोविड सेंटर निर्माण हेतु नो लाख पचहत्तर हजार की विधायकनिधि स्वीकृत किये। विधायक मारू मनासा नगर की पेयजल व आदि समस्यों के सवाल के जवाब में कहा के नगर में पेयजल की टँकीया की संख्या बढ़ाकर सेक्टर वाइज पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य चल रहा है।

विधायक मारू ने वृन्दावन गार्डन के लिए तीन करोड़ पचास लाख रुपये के द्वारा गार्डन के विकास के लिये स्वीकृत किये गए है जिसमे बच्चो के लिये विभिन्न खेल चकरिया देश मे महा पुरुषों के स्टेच्यू लगाए जावेंगे जिसमे उनके जीवन के पहलुओ का विस्तार से विवरण दिया जावेगा जिससे हमारे युवा व आने वाली पीढ़ी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले सके। विधायक अनिरुद माधव मारू ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपने ऊपर लगे आरोपो का जवाब देते कहा के विगत पचास वर्षों पूर्व मिलान बाई व रामप्यारी बाई से हमारे परिवारजनों द्वारा विधिवत रजिस्ट्री के द्वारा जमीन खरीदी गई थी। विधायक मारू ने उपरोक्त जमीन की रजिस्ट्री आदि कागजात प्रेस कांफ्रेंस में सामने रखे और विपक्षीगणो के द्वारा मुझे बदनाम करने की सोची समझी साजिश का हिस्सा बताकर उसके हर पहलू का विस्तार से विवरण भी दिया। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने अंत मे सभी मीडिया बन्धुओ का कोरोना संक्रमण व क्षेत्र के दानदाताओ का आभार व्यक्त करते कहा के सभी के सहयोग से हर वर्ग के लिए समय समय पर हर प्रकार का सहयोग मिला जिससे मेरा हौसला काफी बड़ा क्षेत्र के दानदाताओ का भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सभी का आभारी रहूंगा। प्रेस कांफ्रेंस के अंत मे सभी मीडिया साथियो ने उक्रष्ट विकास कार्यो सहित अन्य गतिविधियों के लिये देश की उत्क्रष्ट पत्रिका फेम इंडिया द्वारा पचास सर्वक्षेष्ठ विधायको में शुमार होने पर बधाई दी जिसपर विधायक मारू ने सभी का धन्यवाद अदा किया।

Related Post