Latest News

जिले के 2 बुजुर्गो की हुई मौत, कोरोना से संक्रमित दोनों बुजुर्ग थे रेफर

neemuch headlines August 18, 2020, 4:09 pm Technology

नीमच! जिले में प्रशासन लगातार आम जनता से वैश्विक मह्मारी से बचने और सुरक्षा नियमो का पालन करने की अपील करता जा रहा है और प्रशासन की सजगता ही है की वर्तमान में नीमच जिले में अन्य जिलो के बदले स्थिति ठीक है! फिर भी कोरोना महामारी बुजुर्गो और बीमारों पर भारी पड़ती जा रही है!

एसे में आज फिर एक बुरी खबर आई है जहा कोरोना संक्रमित 2 बुजुर्ग जिन्हें रेफर किया गया था, जिनकी अज इलाज के दोरान मौत हो चुकी है! प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम झातला की एक महिला की रतलाम इलाज के दोरान आज सुबह मौत हो गयी महिला पूर्व में कई वर्षो से बीमार चल रही थी एवं वेंटीलेटर पर थी वही नीमच जिले के ग्राम रेवली देवली के एक वृद्ध की भी उज्जैन में इलाज के दोरान मौत हो गयी! इस प्रकार जिले में वर्तमान में कोरोना से मरने वाले मरीजो का आंकड़ा 16 तक पहुच गया था! वर्तमान में जिले में 941 कोरोना संक्रमित मरीज आये है वही अबतक 814 मरीज अभीतक पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर पहुच चुके है!

Related Post