Latest News

किसान के साथ मारपीट करने पर कांग्रेस ने कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन

neemuch headlines August 18, 2020, 3:46 pm Technology

नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में 17 अगस्‍त को जावरा के एक किसान यशवंत के साथ मारपीट की गई थी। इसके विरोध स्‍वरूप कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने 18 अगस्‍त को दोपहर में कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों के साथ लूट व चोरी की घटनाओं की रोकथाम के साथ ही कृषि उपज मंडी में व्‍याप्‍त समस्‍याओं के निराकरण की मांग भी की। विदित है कि मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध कृषि उपज मंडी नीमच में किसानों के साथ हो रही चोरी की वारदातों सहित अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस नेता राजकुमार ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंडी में हो रही अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। साथ ही इस मौके पर भाजपा सरकार के नुमाइंदों को आड़े हाथों लिया और कहा कि एक तरफ तो किसान मंडी में परेशान है। दूसरी ओर भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार अपनी मस्ती में मस्त हैं। उन्हें किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं। कांग्रेस की सरकार में कृषि उपज मंडी में चौकी खोली गई थी। जो इन दिनों सिर्फ दिखावा बनकर रह गई। पुलिस का चोरों में कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है। वही कांग्रेस नेता अहीर ने मंडी में आए दिन पोस्ता से लगाकर कलौंजी मैं लाखो की टैक्स चोरी के आरोप लगाए। ओर कहा कि मंडी सचिव को मंडी की अव्यवस्थाओं से कोई लेना-देना नहीं वह तो सिर्फ इंदौर के चक्कर लगाने में मस्त हैं। राजकुमार अहीर ने बताया कि पिछले दिनों उन्‍होंने मंडी में एक पुलिस चौकी की व्यवस्था प्रशासन से कहकर करवाई थी। कृषि उपज मण्डी में करीब 150 सुरक्षा गार्ड हैं कैमरे लगे हैं जो आए दिन खराब रहते हैं पुलिस चौकी नाम मात्र की हैं। जब किसान मण्डी में अपनी उपज लेकर आता है, वही से उसका शोषण शुरू हो जाता है। सबसे पहले व्यापारी की सांठगांठ उसे दाम कम मिलता हैं, श्रमिक माल तौलने के लिए अधिक वसूली करते हैं, फिर लोडिंग वाहन  हर तरह से शोषण होने के साथ-साथ उसकी कोई सुरक्षा नहीं हैं। कृषि उपज मण्डी के बाहर लाखों रूपये की उपज की खरीदी बिक्री होती हैं जिसमें मण्डी टैक्स भी लाखों रूपये की चोरी होती हैं। कांग्रेस नेता राजकुमार ने प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों का शोषण बंद नहीं हुआ व कृषि उपज मंडी व्‍याप्‍त अव्‍यवस्‍था सुधारी नहीं गई आंदोलन किया जाएगा।

Related Post