कार्यकर्ताओं ने लाडले मंत्री का किया गर्मजोशी से स्वागत, ली सेल्फी, रतनगढ़ क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यो का दिया मांग पत्र
रतनगढ़। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश सकलेचा मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान रतनगढ़ में कार्यकर्ताओं एवं आमजन से रूबरू हुए दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने लाडले मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया उनके साथ फोटो खींचाए एवं सेल्फी ली। इस अवसर पर मंत्री सकलेचा ने क्षेत्र के विकास मे कोई कोर कसर नहीं रखने के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्योगपतियों व व्यवसायियों को आगे आने का आह्वान किया अपने उद्बोधन के दौरान मंत्री सकलेचा ने बताया कि मेरे विभाग के अंतर्गत 10 लाख से ₹50 करोड़ तक का उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान पर सब्सिडी का प्रावधान है।
अगर आवश्यकता पड़ी तो मे शासन स्तर पर जमीन उपलब्ध करवाने का भी प्रयास करूंगा इसके लिए व्यवसायियों को आगे आना पड़ेगा। श्री सकलेचा ने आगे बताया कि अति शीघ्र जिला मुख्यालय पर आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ साथ उद्योग विभाग के उच्च अधिकारियों का दल क्षेत्र के लोगों को औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी देंगे अपने उद्बोधन के दौरान श्री सकलेचा ने किसानों के खेत की बाउंड्री पर तार फेंसिंग के लिए शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी योजना का भी उल्लेख किया।
दिप प्रज्वलन कर की शुरुआत :-इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सहित मंचासीन अतिथियों जावद मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम सुरावत के द्वारा पं. दिनदयाल उपाध्याय एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का स्वागत सभी क्षेत्र वासियो की तरफ से मंडल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा एवं पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, जगदीशचंद्र लढा, वरिष्ठ मीसाबंदी नंदरामदास बैरागी, जोगेन्द्र चारण, शिवनंदन छिपा, पिंकेश मंडोवरा आदि के द्वारा सयुंक्त रुप से पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।इस अवसर पर रामनवमी उत्सव समिति के पदाधिकारियों के द्वारा भी स्वागत किया गया। इसके पश्चात अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान मंडल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा के द्वारा मंत्री सकलेचा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों का स्मरण करते हुए विकास कार्यो की सराहना की।
नगर व क्षेत्र की मांगो पर कराया ध्यान आकृष्ट:- इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा रतनगढ़ क्षेत्र की जनता की प्रमुख मांगो रतनगढ़ को तहसील का दर्जा देने, गुंजाली नदी पर हजारों किसानों के हित मे लुहारिया जाट में बांध बनाने,रतनगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (30 बेड के अस्पताल) की स्वीकृति प्रदान करने, प्राचीन किले के संरक्षण एवं मरम्मत की कार्य योजना बना स्वीकृत कराने, रतनगढ़ में गुंजाली नदी से बारिश में बाढ़ से कटाव को रोकने के लिये नदी पर रिंगवाल बनवाने, रतनगढ़ घाट सेक्शन में रोड़ का चोड़ी करण करते हुये भूस्खलन को रोकने के लिये रिंगवाल बनवाने,न.प.के वार्ड 13,14,वार्ड 01,02, गुंजालिया, वार्ड 11 बोहरा घाटी आदि स्थानो पर वर्षों से निवासरत परिवारों को शासन द्वारा पट्टे दिलाने, पीएम आवास के न.प.में पड़े पात्र हितग्राहीयो को लाभ दिलाने, पीएम आवास की बकाया ₹50 हजार की किस्त खाते में डलवाने, रतनगढ़ में अधिकांश किसानों के खातो मे पीएम किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नही आने के संबंध में अपने उद्बोधन के दौरान ध्यान आकृष्ट करवाया।
पहली बार नगर मे आए मंत्री जी के दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारीयो नायब तहसीलदार एम.एस.डांगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी.के.फूल फकीर, थाना प्रभारी संदीप सिंह तोमर, एसआई दशरथ सिंह चौहान अपनी टीम के साथ चाक-चौबंद डटे रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा एवं आभार प्रदर्शन पूर्व न.प. अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने किया इस अवसर पर रतनगढ़ नगर सहित आसपास के बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पंच सरपंच एवं गणमान्य नागरिकण उपस्थित थे।