नावो को जलाशय में उतरने से पहले आज मछुआरो ने माँ गंगा की विधी विधान से पूजा अर्चना की

फिरोज गौरी August 17, 2020, 7:21 pm Technology

रामपुरा! राज्य शासन के द्वारा दिए गए आदेशो के अंतर्गत गांधी सागर जलाशय में 15 जून से 15 अगस्त तक पूरे 2 माह के लिए मत्स्याखेट (मछली मारने)पर प्रतिबंध रहता है! इस दोरान मछली पकड़ने पर प्रतिबन्ध रहता है! प्रतिबंध हटने के बाद ही मछुआरे नदी में उतरते हैं! लेकिन अपनी-अपनी नाव नदी में उतारने से पहले मछुआरा समाज के लोगों के द्वारा मां गंगा की पूजा अर्चना की जाती है! परंपरा अनुसार शुभ मुहूर्त में आज सुबह समाज के लोगों द्वारा मां गंगा की पूजा अर्चना की गई गांधीसागर जलाशय में 23 या 24 अगस्त को मौसम अच्छा रहा तो मत्स्याखेट के लिए मछुआरे अपनी-अपनी नाव जलाशय में उतारेंगे!

Related Post