Latest News

01 किलो अफीम राजस्थान बेचने के लिए ले जाने वाले आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

Neemuch Headlines August 17, 2020, 4:39 pm Technology

नीमच। जसवंतसिंह यादव, विशेष न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस एक्ट, नीमच द्वारा 01 किलो अफीम राजस्थान बेचने के लिए ले जाने वाले आरोपी महेश पिता सोनाराम जाट, उम्र-18, निवासी-थाना खेडापा, तहसील लवेरा बावडी, जिला जोधपुर (राजस्थान) की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा। लोक अभियोजक मनीष जोशी द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 13.08.2020 को शाम के 05 बजे लगभग हर्कियाखाल फंटा, नीमच की हैं। सउनि. कैलाश राठौर द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर हर्कियाखाल फंटे पर वाहन चैंकिग के दौरान आरोपी के आधिपत्य वाले वाहन क्रमांक आरजे 19 बीयू 4695 की चैंकिग करने पर मोटरसायकल एक थैली बंधी थी, जिसकी जाॅच करने पर उसमें काला गाढ़ा मटमेला रंग का अफीम जैसा तरल पदार्थ भरा हुआ दिखाई दिया, जिसमें तीव्र कड़वी गंध आ रही थी, जिसे सुंघकर व जलाकर देखने पर अनुभव के आधार पर अफीम होना पाया गया, जो कुल 01 किलोग्राम थी, जिस पर आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया व आरोपी के विरूद्ध थाना जीरन में अपराध क्रमांक 180/2020, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफतार कर पुलिस थाना जीरन द्वारा विशेष न्यायालय, एनडीपीएस एक्ट के समक्ष पेश किया गया। जिस पर जसवंतसिंह यादव, विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस एक्ट, नीमच द्वारा आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा।

Related Post