जहरीली शराब परिवहन करने वाले आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा।

Neemuch Headlines August 17, 2020, 4:37 pm Technology

नीमच। विवेकानंद त्रिवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा जहरीली शराब परिवहन करने वाले आरोपी रामकुमार पिता गोविंदराम गुरनानी, उम्र-49, निवासी-टीचर काॅलोनी, नीमच की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 12.08.2020 को दोपहर के लगभग 2ः30 बजे, जिला नीमच की हैं। आरोपी रामकुमार द्वारा जहरीली हाथ भट्टी की कच्ची महूआ शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना नीमच केंट में अपराध क्रमांक 355/2020, धारा 49ए आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध किया गया। पुलिस थाना नीमच केंट द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में रखने हेतु जे. आर. आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर विवेकानंद त्रिवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कर जेल भेजा।

Related Post