उपभोक्ताओं ने बढे हुए बिजली बिलो के विरोध में दिया ज्ञापन

Neemuch Headlines August 17, 2020, 4:28 pm Technology

नीमच। आज मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नयागाव वितरण केंद्र पर नयागाव के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बढे हुए बिजली बिलो को कम करने की मांग के साथ ज्ञापन वितरण केंद्र पर पदस्थ हाकिम मंसूरी को कनिष्ठ अभियंता के नाम के से दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की नगर नयागाव एवं आसपास के गांव में पिछले कुछ महीनो से बिजली बिल अधिक वसूला जा रहा है जो की आम जनता पर भारी बोझ बन गया है, जो की गलत है। बिजली कंपनी मनमाने तरीके से बिजली बिल आम जनता के हाथो में थमा रही है। इससे आम जनता को बहुत ज्यादा दिक्कते हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है की माह मई जून जुलाई का बिजली बिल बहुत ज्यादा दिया गया है जिसे तुरंत कम किया जावे। साथ ही पुराने समय अनुसार मात्र 100 रूपये का बिजली बिल दिया जावे। ज्ञापन देते समय आम आदमी पार्टी के अक्षय धनगर के नेतृत्व में कमलेश धनगर, राजेश, नानूराम धनगर, प्रभुलाल धनगर, राकेश सेन, प्रकाश मेघवाल, मनोज यादव, प्रकाश प्रजापत, सूरज खटीक, मुकेश बैरागी, हिम्मत मेघवाल, विक्रम पुरोहित, सोनू पुरोहित एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

इनका कहना:-

सब्सिडी कम होने से बिल ज्यादा आया है। माह जुलाई से सब्सिडी की दर में परिवर्तन किया गया है जिस कारन से उपभोक्ताओं को बिजली बिल अधिक लग रहे है। आज उपभोक्ताओं ने बिजली बिलो की बड़ी हुई दर को लेकर ज्ञापन दिया है ,जिसे उच्च अधिकारियो को प्रेषित किया जा रहा है।

- आशीष व्यास -कनिष्ठ अभियंता, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, नयागाव वितरण केंद्र

Related Post