5 माह बाद आज से खुलेगा महामाया भादवामाता का दरबार, सभी को करना होगा कड़े नियमों का पालन

भगवती व्यास August 17, 2020, 9:48 am Technology

भादवामाता। कोराना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन होने की वजह से पिछले 5 माह से बंद मालवा कि वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता मंदिर तकरीबन 148 दिन बाद आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा लगभग 5 माह से बंद धार्मिक स्थलों को केंद्र शासन द्वारा अनलॉक वन में खोलने की अनुमति दी गई । इसके बाद भादवामाता में 10 अगस्त सोमवार को जिला कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे द्वारा मंदिर परिसर का परीक्षण किया और मंगलवार को गाईडलाइन जारी कर आज सोमवार 17 अगस्त सें मंदिर खोलने के दिशा निर्देश दिए । इसमें मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य मंदिर तक तीन जगह सैनिटाइजर मशीन लगाई गई परिसर में संस्थान के कर्मचारी व नगर सेना के जवान व्यवस्था बनायेंगे । मंदिर परिसर में 10-10 महिला, पुरुष सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार दर्शन करेंगे दिन में 8 बजें से शाम 6 बजें तक 2-2 घण्टे सुबह 8 से 10, दोपहर 12 से 2 व शाम 4 से 6 बजें तक के समय कि 3 पाली में प्रति श्रद्धालु 5 मिनिट के मान से दिन भर में लगभग 750 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे । बिना मास्क परिसर में नही जा सकेंगे, सिंदुर से तिलक टीका आदि नही लगा सकेंगे, आम जन का गर्भ ग्रह में प्रवेश निषेध रहेगा, स्नानागार बंद रहेगा, श्रद्धालु रात्रि विश्राम नही कर सकेंगे । दुकानदारों को सेनेटाईज व्यवस्था रखना व शोसल डिस्टेंस का पालन करना होगा । श्रद्धालुओं को अन्य सभी जानकारी मिल सके इसके लिए मंदिर समिति द्वारा फ्लेक्स बना कर जगह-जगह लगाये गये है। मंदिर समिति के सचिव व एस डी एम एस. एल. साक्य रविवार को मंदिर पहुँचे। यहॉ व्यवस्था का निरिक्षण कर प्रभावी व्यवस्था बनाई रखने के निर्देश दिये। प्रबंधक अजय ऐरन ने बताया कि मंदिर संस्थान के कर्मचारी व नगर सेना के जवान व्यवस्था को संचालित करेंगे मंदिर परिसर में श्रद्धालु मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे ओर दर्शन पश्चात गुर्जर धर्मशाला के गेट से बाहर निकलेंगे श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएंगे मंदिर परिसर में मातारानी को प्रसाद नही चड़ाया जायेगा। श्रद्धालुओं को माता के सिर्फ हाथ जोड़कर नमन करके निकलना होगा।

Related Post