सिंगोली। टीम जीवनदाता के नेत्रत्व में जन्माष्टमी व स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सेहनातलाई में स्वेछिक रक्तदान शिविर का रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 115 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें 114 रक्तवीर ओर 1 रक्तवीरांगना ने रक्तदान किया। श्रीराम ब्लड बैंक कोटा की टीम द्वारा 115 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया। टीम का मक़सद अधिक से अधिक युवाओं को जागरुक करना हे। इस दोरान सोश्यल डिस्डेंसिंग का पालन किया गया ओर साथ ही थर्मल स्केनिंग भी की गयी। सिंगोली क्षेत्र के गाँव सेहनातलाई मेगपुरागोड, महुपुरा मोलकी, जेतपुर, झांतला, मोटियार्डा ,बोहडा, पटीयाल, गुलसरी, राणाखेड़ी, मूवादा ओर आदि गाँव के युवाओं ने रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की। इस दोरान टीम के सक्रिय सदस्य नेमीचंद धाकड़ लीलाशंकर धाकड़, शिवम् बैरागी भेरूलाल बैरागी, प्रकाश धाकड, अशोक पटेल, पुरण धाकड, राधेश्याम धाकड़, जगदीश धाकड़, अनिल धाकड़, सुनील धाकड, सोनू धाकड़, मांगीलाल धाकड़, आशीष धाकड, नीलेश धाकड हर्षित, बालकिशन धाकड़ केलाश धाकड़, श्यामलाल धाकड़ ने रक्तदाताओं की सराहना की ओर साथ ही बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई दी।