मनासा। पुलिस मुख्यालय द्वारा सम्पती संबंधी अपराधों को लेकर अभीयान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक कार्यवाही हैतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा संजीव मुले के निर्दशन में निरीक्षक केएल दांगी के नेतृत्व में वाहन चोरी में लिप्त 02 आरोपीयों को किया गिरफ्तार व 08 वाहन किये जप्त। एसडीओपी संजीव मुले ने बताया कि विगत दिनो नगर में वाहन चोरी की वारदाते हुई थी। जिसके तहत अभीयान चलाकर चोरी गये वाहन को दस्तयाब करने हैतु कार्यवाही करते हुए मनासा नगर से चोरी गयी 04 मोटर सायकल सहीत कुकडेश्वर रामपुरा क्षेत्र से चोरी गये वाहन व चौरी में प्रयुक्त वाहन सहीत कुल 08 वाहन जप्त किये जाकर आरोपी प्रहलाद पिता मांगीलाल माली उम्र 30 साल नि हाडी पिपल्या व मनोहर पिता गोवर्धन माली उम्र 25 साल नि0 जुना मालाहैडा को गिरफ्तार कर पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपीयों से पुछताछ करते आरोपीयो ने बताया कि उनके द्वारा मण्डी गेट नीमच नाका मनासा से एक टीवीएस मो.सा. उषागंज मनासा से टीवीएस मोटर सायकल व तहसील कार्यालय मनासा से डीस्कवर मो.सा., टाल वाला खेत दशहरा मैदान मनासा से स्पेंडर चोरी करना तथा एक वाहन चंदरपुरा रामपुरा से मोसा एचएफ डिलक्स, व एक वाहन फुलपुरा बालाजी मंदिर कुकड़ेश्वर से टीवीएस मोसा चोरी करना बताया जो आरोपीगणो से उक्त मोसा जप्त की गयी है तथा आरोपीयों द्वारा घटना में प्रयुक्त अन्य दो वाहन प्लेटीना भी जप्त किये गये है। इस कार्य में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी, उनि0 ओएल गोस्वामी, सउनि सउनि 0 रंजीत डामोर, सउनि दिवानसिंह, प्रआर रमेश मोरी, प्रआर राजकुमार यादव, प्रआर डालचंद बौरासी, चीता आर नरेन्द्र नागदा चीता आर पंकज भलवारा, आर लोकेश चौधरी, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर तेजसिंह सिसोदिया, आर घनश्याम माली, आर जितेन्द्र जाटव, आर धर्मेन्द्रसिंह सोनगरा, आर मनोहर भाटी, आर प्रदिप तिवारी, आर नकुल राव, आर देवेन्द्र सिंह चौहान, आर गोतमलाल, आर चालक विनोद शर्मा, सेनिक शांतीलाल का सराहनीय योगदान रहा।