रतनगढ़। 15 अगस्त आजादी की वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण के दौरान रतनगढ मे स्थित वन विभाग कार्यालय पर जावद सब रेंज अधिकारी मकवाना को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मीली कि डिकैन के समीप स्थित ग्राम पंचायत रामनगर मे एक ग्रामीण देवकरण चारण के खेत पर एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया है। जिस पर जिला वन मंडलाधिकारी क्षितिज गुप्ता के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन मे जावद व रतनगढ रेंज के रेंज अधिकारी रेंजर मकवाना जावद रेंज एवं रेंजर पी.एल. गेहलोत रतनगढ रेंज के द्वारा विशालकाय अजगर को पकडने के लिये सयुंक्त रेस्क्यू टिम गठित की गई। जिसमे डिप्टी रेंजर जे.एम. फूलैरिया,अश्विनी पारिक, बाबुलाल दायना,भंवरलाल धनगर सहित अधिकारी कर्मचारियों के दल को शामिल किया गया। काफी मशक्कत के पश्चात भी जब अजगर पकड मे नहीं आया तो अठाना से स्पेशल रेस्क्यू स्पेशलिस्ट गजराज सिंग को बुलवाया गया। इनके द्वारा काफी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। अजगर पकडने मे लगभग 4/5 घंटे से भी अधिक का समय लगा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू आपरेशन के पश्चात अजगर को एक स्टील की कोठी मे भरकर सुखानंद जी के सुरक्षित घने जंगल मे ले जाकर छोडा गया। इस पूरे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान ग्राम पंचायत रामनगर के सरपंच डुंगरमल रावत, जनपद सदस्य बालचंद पाटीदार, समाजसेवी समरथमल चारण, रामस्वरूप पाटीदार, जसवंत बंजारा सहित ग्रामीणो का सहयोग सराहनीय रहा।इस दौरान अजगर को देखने के लिये बडी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे एकत्रित हो गए थे।