Latest News

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर वार्ड नम्बर 4 मे एक नई शुरुआत, हिन्दु- मुस्लिम भाइयो ने मिलकर किया झंडावंदन

प्रदीप जैन August 16, 2020, 10:15 am Technology

सिंगोली। नगर के वार्ड नम्बर चार अम्बे गरबा मित्रमंडल ध्दारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के 74 वे वर्षगांठ पर कोरोना संकट काल में प्रशासन कि गाईड लाईन का पालन करते हुऐ स्वतंत्र भारत कि स्वतंत्रता के लिऐ हर वर्ग के व्यक्ति कि कुर्बानी व योगदान को याद करते हुए साम्प्रदायिकता सौहार्द कि मिशाल पेश करते हुए वार्ड नम्बर 4 के सभी सर्व समाज ध्दारा सामुहिक ध्वजा रोहण कर तिरंगा फहरा कर साम्प्रदायिक सौहार्द कि मिशाल पैश की गई । आयोजन में भारत माता के दीप प्रज्वलित बन्टू मान मल गांधी ध्दारा किया गया रमेश खत्री, राम कुमार मालव, दिलीप पिछोलिया ध्दारा भारतमाता की गुलाल व पुष्प माला से पूजन कर वन्दन किया गया मेहबूब मेव द्वारा भारतमाता व तिरंगे को सलामी देकर ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान कर उपस्थित वार्ड वासियों को केले वितरण किये गये । इस अवसर पर सभी वरिष्ठ जनो ने राष्ट्र भावना प्रकट कर अपने विचार रखे जिसमें रमेश पेंटर ध्दारा सुनाये गये देश भक्ति गीत पर वार्ड वासी मंत्र मुग्ध हो गये।आज वार्ड वासियों द्वारा की गई इस नई शुरुआत के अवसर पर ,नंदलाल गुर्जर ,कमल भंडारी,ज्ञान भंडारी, राकेश मेहता, महेश , रतन सिंह सिसोदिया, जितेन्द्र सिंह हाडा, भूपेन्द्र सिंह हाडा यशपाल सिंह राजावत, गौरव बन्ना, उत्कर्ष धाकड, निर्मल धाकड, संजय जैन, दीपक पिछोलिया, राजू सेन, आरिफ खा,राजू, विजय सोनी, बल्लू नामदेव, मांगीलाल नामदेव, पप्पू सिलावट, मानव मालव आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Post