सिंगोली । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर कि सामाजिक संस्था कृष्णा नवयुवक मण्डल के युवाओ एवं स्वर्गीय मालविका रामस्वरूप शर्मा की प्रेरणा से स्वर्गीय पंडित राधाकृष्णजी चतुर्वेदी की जन्म तिथि के अवसर पर चतुर्वेदी परिवार सिंगोली द्वारा नगर में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सामाजिक समरसता के प्रति सजग रहने वाले सचेतन नागरिकों का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर के उज्जवल भारत अभियान के तहसील महासचिव सजग और जागरूक समाजसेवी महेंद्र सिंह राठौड़ का शाल श्रीफल और माल्यार्पण कर गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया एवं साथ ही नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले जीव जंतु विषैले सांपों को जीव दया भाव रखते हुए केवल लकड़ी की फंदी मात्र से अपनी जान जोखिम में डाल जीवित पकड़ कर उनको जंगल मे जीवित छोड़ने मैं अपना प्रमुख योगदान निभाते हुए श्री ओम प्रकाश पाराशर एवं विक्रांत कुमार जैन का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी पूर्व पार्षद विशाल पिछोलियां समाजसेवी राजेश भण्डारी सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने संबोधित किया व इनके निशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव की भावना से प्रेरित होकर किए गए सेवा कार्यों कि सराहना कर प्रशंसा कि* *चतुर्वेदी परिवार द्वारा दोनों बिना संसाधनों के सांप पकडने वाले जीव दया प्रेमीयो को किसी अनहोनी घटना के खतरे से सूरक्षा के लिए एहतियात तौर पर आत्म सूरक्षा के लिए दो स्नेक कैप्चर किट (सांप पकडने का पूरा किट) प्रदान किए गए इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक विक्रम सोनी, पार्षद विशाल जैन, हरिओम मित्र मण्डल के राजकुमार व्यास, ओम सोनी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पल्लवी भण्डारी, सामाजसेवी राकेश मेहता,दीपक लसोड, राजेश भण्डारी, बन्टू गांधी कृष्णा नवयुवक मण्डल के बाबु लाल गुर्जर, राहुल पंचोली, शिव खटिक, लोकेश लबाना, अंकित सिंह , अन्तर सिंह राठौड़ , सोनू जी जंगम, अम्बे गरबा मित्रमंडल के जितेन्द्र सिंह जी हाडा, दीपक पिछोलिया, उत्कर्ष धाकड़, भूपेन्द्र सिंह हाडा, गौरव सिंह सिसोदिया आदि नगरवासियों ने बडे हर्ष उल्लास से प्रशासन कि गाईड लाइन कि पालना करते हुए सम्मान समारोह में शिरकत आयोजन को सफल बनाने के लिए बाबू लाल गुर्जर ध्दारा सभी पधारे महानुभावों का हार्दिक आभार धन्यवाद ज्ञापित किया गया।