Latest News

कोरोना महामारी में नहीं रखा गया सोशलडिस्टेंस का ध्यान, इनरव्हील क्लब ने उड़ाई नियमो की धज्जिया

Neemuch Headlines August 16, 2020, 9:40 am Technology

नीमच। जहां एक और कोरोना को लेकर प्रशासन दिनों-दिन जनता को सचेत कर रहा हैं। जिला कलेक्टर राजे और एसपी राय सहित लगातार शासन प्रशासन की पूरी टीमे दिनरात लगकर वैश्विक महामारी में जनता के लिए जागरूकता फेलाते हुए कार्य कर रहे है। वहीं सामाजिक संस्थाएं इसका माखौल उडाने में कोई कसर नहीं छोड रही हैं, कुछ ऐसा ही नजारा 15 अगस्त को नीमच के रोटरी भवन पर देखने को मिला जहां इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा कुछ सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों का सम्मान किया गया, जिसमें प्रशासन की गाईडलाईन को अनदेखा किया गया आश्चर्य की बात हैं कि डिस्टेस्टिंग हेतु खडे रहने के लिए गोले बनाए गए किन्तु उनका ख्याल नहीं रखा गया। एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था और उसमे शिक्षित वर्ग द्वारा इस तरह का गैर जिम्मेदाराना कृत्य शहर में चर्चा का विषय हैं। आखिर अगर इतनी बड़ी संस्था के जिम्मेदार नियमो की धज्जिया उड़ाएंगे तो आम जनता कैसे नियमो का पालन कर पाएगी।

Related Post