जीरन पुलिस ने 1 किलो अफीम के साथ राजस्थान के आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines August 13, 2020, 8:54 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में नवागत जीरन थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम का परिवहन कर जा रहे एक बाइक सवार को पकड़ने मेें सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन पुलिस की टीम ने मुखबीर सूचना पर गुरूवार शाम हर्कियाखाल चौकी के सामने हाइवे रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान हिरो स्पेन्डर प्लस बाइक क्रमांक आरजे/19/बीयू/4595 पर सवार आता एक युवक दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका। जहां तलाशी के दौरान युवक के कब्जे में छिपाकर रखी 1 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। बाद मेें पूछताछ मेें पकड़ाये आरोपी ने अपना नाम महेश पिता सोनाराम हुण्डा 18 साल निवासी ग्राम हुण्डो का वास कास्टी थाना खेपड़ा जिला जोधपुर राजस्थान को होना बताया। जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। वहीं पुलिस अब उक्त आरोपी से माल के संबंध में आगे की पूछताछ कर रही है।

Related Post