नीमच! गुरुवार दिनांक 13 अगस्त को एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) द्वारा गांधी भवन नीमच में मीटिंग का आयोजन किया गया ! बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर छात्र हित में निर्णय लिए गए! जिसमें आने वाले दिनों में कार्यकरिणी का गठन किया जाएगा, हर 15 दिन में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जनरल प्रमोशन की मांग हर कॉलेज में की जाएगी, निजीकरण का सत्याग्रह के माध्यम से हर कॉलेज स्तर पर विरोध किया जाएगा ! बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कई सुझाव दिए !
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राठौड़, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव, छात्र नेता लोकेश यादव, मनीष कदम, जिला समन्यवयक मानसी नायडू, राजीव भास्कर, स्वप्निल कदम, नरेन्द्रसिंह झाला, योगेश यादव, सुनील माली, रजत जैन, अंकित अहीर, कबीर यादव, मो.अशरफ, नरेंद्र बैरागी, विक्रम चौहान, पुष्कर माली, कमलेश बैरागी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे!