सिंगोली। स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर रंगोली कलाकार नगर की बहु विनिता आशीष शर्मा ने अपनी रंगोली कला के माध्यम से बहुत ही शानदार रंगोली बनाई जो पुरे नगर का आकर्षण का केन्द्र रही । विनिता शर्मा द्वारा बनाई गई कृष्ण जन्म के पश्चात पिता वासुदेव कृष्ण को पालने में लेकर युमना पार करते हुए चित्र की बहुत ही शानदार रंगोली उकेरी जो पुरे नगर के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गई। मिली जानकारी के अनुसार विनिता शर्मा मूलत इन्दौर की होकर सिंगोली नगर मे ससुराल है। विनिता से चर्चा करने पर उसने बताया कि उसके दादा जी रंगोली के महान कलाकार थे ओर मेने भी बचपन मे अपने दादा जी जो शासकीय सेवा मे थे उनसे रंगोली बनाने की कला सिख कर पारंगत हुई । ओर मे पिछले पन्द्रह वर्षो से रंगोली बनाने का काम कर रही हूं । विनिता ने बताया की वे अब तक देश के अनेक बड़े शहरो में अपनी रंगोली कला का प्रदर्शन कर अपनी कला का लोहा मनवा चुकी है। जिसमे दिल्ली भोपाल इन्दौर जयपुर मुम्बई बैंगलोर कोटा आदी शहरो में अपनी रंगोली कला का प्रदर्शन किया ओर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी पाया है। विनिता के पति आशीष शर्मा अपनी पत्नी की इस कला में पुरा उत्साह वर्धन करते हुए सहयोग करते हैं। सिंगोली जैसे छोटे कस्बे में रंगोली का इतने बड़े कलाकार का होना नगर के लिए गर्व की बात है। बजरंग व्यायाम शाला संचालक ओंकार लाल शर्मा ने बताया कि नगर की बहु विनिता शर्मा ने कृष्ण जन्माष्टमी को रोचक बनाने के लिए अपनी रंगोली कला के माध्यम से पिछले 24 घण्टे लगातार लगे रह कर शानदार रंगोली बनाई जो पुरे नगर का आकर्षण का केंद्र बन गई है। विनिता के पति आशीष शर्मा ने बताया कि विनिता ने हालं ही में राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम पर भी राम मंदिर की शानदार रंगोली बनाई थी।