नीमच। जावद के अठाना दरवाजा निवासी रामेश्वरलाल बग्गड परिवार की बहू एवं नीमच जिले के महू रोड़ निवासी बंसीलाल धाकड़ परिवार की बेटी ललिता धाकड़ पिछले 5 महीनों से निःशुल्क यूट्यूब के माध्यम से - बच्चों को अंग्रेजी सिखा रही हैं। आपको बता दें कि ललिता धाकड़ के पढाने का तरीका बच्चों को बहुत ही अच्छा समझ में आ रहा है। यूट्यूब चैनल पर 2000 से ज्यादा बच्चों ने चैनल को सब्सक्राइब कर लिया है एवं बच्चे आसानी से अंग्रेजी सीख रहे है। स्पोकन अंग्रेजी के साथ-साथ सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की ग्रामर भी सिखाई जा रही हैं जो कि सभी आयु वर्गों के लिए हैं कोई भी कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवा अंग्रेजी ग्रामर निशुल्क में सीख सकते है। इस सराहनीय प्रयास पर धाकड़ समाज को गर्व है वास्तव में यह अनूठी पहल कोरोना महामारी के चलते घर पर रहकर बच्चों को अंग्रेजी सीखने में बहुत मददगार साबित हुई है। इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ललिता धाकड़ की इस सफलता पर अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समंदर पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अर्जुन धाकड़, जिला अध्यक्ष महेश धाकड़ एवं मनासा तहसील अध्यक्ष सुनील धाकड़ व संपूर्ण धाकड़ समाज के पदाधिकारियों ने ललिता धाकड़ का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।