Latest News

विश्व आदिवासी दिवस पर लगाए ग्यारह सौ पौधे, वनवासियों के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष पाटीदार ने किया श्रमदान

Neemuch Headlines August 10, 2020, 8:54 am Technology

बोरदिया(रतनगढ़)। विश्व आदिवासी दिवस पर वन एवं पर्यावरण को सहेजने का अनूठा अभियान ग्राम बोरदिया में आरंभ किया गया। आदिवासी समुदाय एवं ग्रामीणों को साथ लेकर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने 1100 पौधों का रोपण करवाया। रविवार प्रात: ग्राम बोरदिया में कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार की अगुवाई में बड़ी संख्या में मूल निवासी आदिवासी समुदाय के परिवार एव्ं ग्रामींण एकत्रित हुए। आदिवासी प्रतिनिधियों ने कटते वृक्ष और घटते वन को लेकर चिंता जताई। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष पाटीदार ने ग्रामीणों को वन एव्ं पर्यावरण का महत्व बताया, साथ ही विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के साथ ग्रामीणों ने पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। ग्राम के श्मसान घाट परिसर एवं हनुमान मंदिर के आसपास पौधारोपण किया। लगभग 1100 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया। गांव में नीम, पीपल, बरगद, गूलर, शीशम, उमर, गुलमोहर आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। यह अभियान वर्षाकाल में जारी रहेगा। इस अवसर पर पंचायत सचिव गोपाल शर्मा, सहायक सचिव हरिशंकर, भील युवा संगठन के रामलाल भील, भेरुलाल भील, शामलाल भील, सूनिल भील, दशरत भील, अजून भील, सावरा भील, बाबूलाल,गाँव के वरिष्ठ राम बिलास पाटीदार, माणक पाटीदार,श्री राम जी,अम्बालाल ,पप्पू,चंदू,राधेश्याम,कमलेश,अंकित शर्मा,अर्जुन गाडोलिया, कन्हैलाल, हरीश, विशाल, राहुल,राहुल पाटीदार,नरेंद्र,सूरज सहित ग्रामीणों ने श्रमदान किया।

Related Post