Latest News

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' की शुरुआत

Neemuch Headlines August 10, 2020, 8:42 am Technology

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। रक्षा मंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा। सिंह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण किया जाएगा, जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2017 में चंपारण की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर नया भारत बनाने की घोषणा की थी। सिंह ने कहा कि अब प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब हम नए भारत की नींव रखेंगे तब वह आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से परिपूर्ण होगा। इससे पहले 9 अगस्त को रक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि रक्षा उत्पादन के मामले में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और सेना की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं पर एम्बार्गो यानी आयात पर प्रतिबंध लगाएगा।

Related Post