रतनगढ़! नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन व जिला कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे के आदेशानुसार वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान द्वितीय चरण के तहत एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान के अंतर्गत नगर परिषद रतनगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फूलफ़कीर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में नगर के वार्ड 13 और वार्ड 14 आदिवासी मोहल्ले में महिला पुरुष एवं बच्चों को घर घर जाकर 250 से भी अधिक निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया इसके साथ ही आमजन को मास्क पहनने,सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने,थोडी-थोडी देर मे साबुन से हाथ धोने हेतु जागरूक किया गया।इस अवसर पर निकाय के यशवन्त पाटीदार,राजेश पटवा स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक घनश्याम सैन सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।