रतनगढ मे पूर्व न.प. अध्यक्ष मूंदड़ा के नेतृत्व में एसडीएम के नाम नागरिकों ने दिया ज्ञापन, पीएम आवास की आखिरी किश्त सहित नगर की समस्याओं के निदान हेतु की मांग

निर्मल मूंदडा August 7, 2020, 2:31 pm Technology

रतनगढ़! नगर परिषद रतनगढ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो पीएम आवास स्विकृत किए गए थे इन सभी हितग्राहियों के मकान निर्माण को पूरा हुए एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी बकाया 50 हजार की राशि अभी तक हितग्राहियों के खाते में नहीं डाली गई है ज्ञात रहे कि पीएम आवास के लिए प्रत्येक हितग्राही के खाते में शासन द्वारा न.प.के माद्यम से 2 लाख 50 हजार स्वीकृत किए जाते हैं गरीब परिवारो के हितग्राहियों ने शेष राशि 50 हजार की आस में कर्ज लेकर अपने मकान तो जैसे तैसे पूरे कर लिए लेकिन बकाया 50 हजार की राशि इनके खातो मे अब तक नहीं आने से इन्हें भारी आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः शीघ्र इनके खातों में बकाया राशि डलवाई जाए!

इन समस्याओं के निदान की भी की गई मांग:- रतनगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी जावद के नाम दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से सत्ता परिवर्तन के पश्चात कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर राजनीतिक दुर्भावनावश पात्र होते हुए भी पीएम आवास योजना से काटे गए 22 हितग्राहियों के नाम सूची मे पुनःजोडे जाने, पूर्व नगर परिषद द्वारा स्वीकृत समस्त रोके गए निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू किए जाने, वार्ड क्रमांक 2 सोलंकी मोहल्ला, वाल्मीकि गली,अग्रवाल सराय से लेकर वर्मा मोहल्ले के स्विकृत रोड का निर्माण शीघ्र शुरू किए जाने,नगर के समस्त क्षतिग्रस्त मार्गो को मरम्मत किए जाने, नगर के गंदे पानी की निकासी के स्विकृत नाले का शिघ्र निर्माण किये जाने, पारिवारिक बंटवारा नामान्तरण के नाम पर शुरु किए गए भारी भरकम रजिस्ट्री पंजीयन शुल्क को देखते हुए पूर्व परिषद के अनुसार शपथ पत्र के आधार पर पंजीयन नामान्तरण प्रक्रिया को पुनः चालू करने,नगर मे शेष बचे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का चयन कर चतुर्थ सूचि शासन को शिघ्र भेजे जाने सहित नगर की अन्य कई समस्याओं के निदान हेतु मांग पत्र सौंपा गया इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, सुनील बैरागी,सुरेश साहू, प्रकाश सोनी, पंकज जैन, रामपाल सोलंकी,अमरचंद छपरिबंद, राकेश सैन सहित बडी संख्या मे नगर वासी उपस्थित थे।

Related Post