जावद। नगर परिषद द्वारा करवाई जा रही सफाई व्यवस्था की पोल फिर खुल रही है शासकीय चिकित्सालय मैं प्रवेश करते ही मुख्य द्वार के पास पिछले 20 दिन से कचरे का ढेर लगा है नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा वाहन उस मार्ग से गुजरता तो है मगर यहां से कचरा उठाने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं निभाई परिषद के गैर जिम्मेदाराना कार्य से कई जगह कचरे के ढेर लगे हैं खोर दरवाजे के पास नाली की कभी सफाई नहीं होती रामलीला मैदान की ओर जाने वाली नालियों की भी कभी सफाई नहीं होती सांवलिया जी मंदिर के पास सीढ़ियों पर कचरा पड़ा है ऐसे कई एरिया है जहां पर नालियों की सफाई करने वाला कोई नहीं करता मुख्य मार्ग की नालियों की सफाई दिखावे के लिए की जाती है मुख्य मार्ग से हटकर गली मोहल्लों में कभी होती नहीं नगर परिषद अधिकारी महोदय को तब समस्या से अवगत करवाया जाता है तो हर बार भी यही कहते हैं सफाई करवा दी जाएगी मगर सफाई होती नहीं क्योंकि नगर परिषद अधिकारी के ढीले रवैया से उनकी कोई सुनता नहीं और आमजन की नगर परिषद अधिकारी सुनते नहीं कई लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 तक शिकायत की नगर नगर परिषद अधिकारी और उनकी टीम मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपने झूठ को छिपाने के लिए वहां पर यही कहते हैं कि यहां पर नियमित साफ सफाई हो रही है क्योंकि भोपाल से जब भी जांच टीम आती है उन्हें वहीं ले जाया जाता है जहां पर साफ सफाई होती है उन्हें कचरे के ढेर नहीं दिखाई जाते हैं और गली मोहल्लों में जाने नहीं दिया जाता है।