कुकड़ेश्वर में कोरोना ने दी दस्तक पॉजिटिव के घर पहुंचा प्रशासन

विनोद पोरवाल August 6, 2020, 10:22 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है प्रशासन पॉजिटिविटी के घर पहुंचा इलाका सील करने की तैयारी मौके पर तहसीलदार अर्पित मेहता टीआई कैसी चौहान पटवारी रघुनंदन राजोरा व नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। घटना लोहार मौहल्ले की है। पॉजिटिव आया व्यक्ति फिलहाल मनासा द्वारकापुरी में कोरोन्टाइन कर रखा था। एहतियात के तौर पर कुकड़ेश्वर के लोहार मोहल्ले में टीम पहुंची है प्रशासन इलाका सील करने में लगा हुआ है।

Related Post