नीमच। शिवसेना जिला इकाई ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप शनि मंदिर परिसर में बुधवार 5 अगस्त रात्रि 8 से 11 बजे तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की खुशी का उत्सव सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन कर व आतिशबाजी के साथ मनाया। इस अवसर पर श्री मारूति रामायण मण्डल नीमच के भजन गायक कलाकार विनोद भैया राठौर ने घुमा दे म्हारा बालाजी घम्मड घम्मड घोटो, रामजी की सेना चली.... राम जी की निराली सवारी राम जी की लीला है न्यारी..... सहित विभिन्न कर्णप्रिय मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रद्धालु झूम उठे। दौलत मोटवानी, विजय जाटवा आदि टीम ने भी संगीतमय भारत माता आरती एवं भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख भगतराम नायक, एडवोकेट विजय चैधरी, आसनदास लालवानी, रामचन्द्र बागरी, नंदलाल अहीर, कैलाश पंवार, पं.हस्तीमल जोशी, प्रदीप संईता, हरिश जोशी, रितिक बोरीवाल, राजू रावत, सोनू राव, राहुल राव सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।