Latest News

आंगनवाडी कर्मी, आशा उषा मध्यान्ह भोजनकर्मी 7 से 9 अगस्त तक रहेंगे हड़ताल पर, 7 अगस्त को सोपेंगे ज्ञापन

neemuch headlines August 6, 2020, 9:11 pm Technology

नीमच। आज दिनांक 06/0822020 को जारी एक प्रेस नोट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू की जिलाध्यक्ष वीणा पथरोड और महासचिव सुषमा गुप्ता तथा आषा उशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की जिलाध्यक्ष कृष्णा कांटे और महासिचव रेखा व्यास एवं मध्यान्ह भोजनकर्मी यूनियन सीटू के जिला संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि सीटू सहित 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आव्हान पर देशभर के योजनाकर्मियों के साथ अंचल के आंगनवाडी कर्मी, आशा उषा, मध्यान्ह भोजनकर्मी सहित समस्त योजना कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इस तारतम्य में कल दिनांक 07/08/2020 को दिन के 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में एकत्र होकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सोपेंगे। योजनाकर्मीयों के विभिन्न संगठनों की अनिता गर्ग, शीला राठौड़, देवकन्या खारोल, कांता अहीर, शाहिदा खान, जयश्री यादव, अंजना देवड़ा, क्रांति शर्मा, निर्मला सोनी, नीता कविष्वर, शिवकन्या पाटीदार, हर्शित गोसर इत्यादि ने सभी योजनाकर्मियों से अपील की है कि 7, 8 व 9 अगस्त को हड़ताल रखकर ज्ञापन देने सीमित संख्या में उपस्थित हो।

Related Post