Latest News

श्री राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर रतनगढ़ में भाजपा सहित अन्य संगठनों ने मनाया जश्न

शिवनंदन छीपा August 6, 2020, 8:38 pm Technology

नगर के विभिन्न मंदिरों में लाइट डेकोरेसन, रंगोली,फूलो से सजावट सहित भजन व प्रसाद वितरित हुआ

रतनगढ़। सैकड़ों वर्षो के इंतजार के बाद हिंदुस्तान सहित विश्व के करोड़ों भक्तों का सपना बुधवार को पूरा हुआ।अयोध्या में श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हुआ।इस अवसर पर रतनगढ़ में भी भाजपा सहित अन्य संगठनों जैसे आर एस एस ,विहिप ,बजरंग दल आदि ने भी विभिन्न मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए। *मंदिरों पर हुए कार्यक्रम एवं सजावट* नगर के विभिन्न मंदिर जैसे किले पर राम मंदिर हनुमान मंदिर रतनगढ़ वार्ड नंबर नौ के राम जानकी मंदिर,चारभुजा नाथ निंमडावाले मंदिर,छिपा दर्जी समाज के मंदिर,सब्जी मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर,डेर वाले हनुमान मंदिर,सोलंकी समाज के भोलेनाथ के मंदिर सहित आदि मंदिरों पर कार्यक्रम हुए जिसमे हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड,रामायण पाठ एवं सत्यनारायण भगवान की कथा सहित भजनों कीर्तन ओर रात्रि जागरण के साथ साथ भजनों पर भक्त लोग नाचते हुए जश्न मनाया। इसी के साथ सभी मंदिरों पर लाइट,गुब्बारों एवं फूलों से सजावट की गई कई मंदिरों पर बालिकाओं द्वारा सुंदर रंगोलीया बनाई गई। महाआरती के समय राम भक्तो द्वारा कई जगह आतिशबाजी भी की गई।भगवान श्री राम को सभी मंदिरो पँर साय आरती के पश्चात अलग अलग तरह का प्रसाद जैसे लड्डू,जलेबी,पेड़े आदि का प्रसाद वितरित किया गया। नगर हुआ जगमग:- नगर में शाम के समय महिलाओं ने अपने घरों पर तो दीपक लगाएं वही सभी मंदिरों पर भी दीपक लगाए। मानो ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली के समय घरों के बाहर दीपक जगमगाते हैं।

Related Post