कुकड़ेश्वर। क्षैत्र में अच्छी बारिश की कामना के लिए भगवान पशुपतिनाथ को सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली द्वारा किया गया जलमग्न 6 अगस्त गुरुवार को प्रातः 5:00 रुद्राभिषेक पूजन महाआरती व कन्याओं का पूजन कर कन्याओं द्वारा पशुपति नाथ को कलश में जल लेकर अर्पित कर समाज के प्रत्येक घर से भगवान पशुपतिनाथ को जल अर्पण किया व अच्छी बारिश की कामना की गई इसी प्रकार समाज द्वारा क्षेत्र की मिनी वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध खो वाली नारसिंह माता मंदिर पर जा कर पूजा अर्चना की और विश्व शांति के साथ अच्छी बारिश कामना व सुख-समृद्धि की मनोकामना की उक्त अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पूजा अर्चना की गई भगवान भोलेनाथ को जल मग्न करते ही रिमझिम बारिश का दौर प्रारंभ हो गया जल स्तर के लगातार गिरने के बाद बढ़ी चिंता को देखते हुए लोग देवी देवताओं का सहारा लेकर पूजा अर्चना के साथ नाना जतन के तहत ही भगवान पशुपतिनाथ को जल मग्न किया गया।