नीमच। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम होने के उपलक्ष्य में 5 अगस्त बुधवार सायं 6 बजे रामभक्त भारत माता चैक, फोरजीरो विद्युत केन्द्र चैराहा पर एकत्र हुए और भगवा ध्वज लिये युवाओं का समूह फोरजीरो से केम्स काॅर्नर, पुस्तक बाजार, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, नया बाजार, फव्वारा चैक, कमल चोक होते हुए पुनः फोरजीरो विद्युत केन्द्र स्थित भारत माता चैक पहुंचे, जहां श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ! जिसके बाद महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया। श्रद्धालु भक्तों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया। युवा ढोल, ताशे, घंटियां, मजीरे, ढपली बजाते राम मंदिर निर्माण की खुशी में झूमते नाचते चल रहे थे। मार्ग में स्थान स्थान पर श्रद्धालुओं ने राम दरबार की झांकी में श्रीराम बने लोकेष चांगल, लक्ष्मण बने आशीष प्रजापति, हनुमान बने हर्षित सगरावत का पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद लेकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर निर्मलदेव नरेला, पं.रामअवतार शर्मा, दिलीप शर्मा, अनुराग बंसल, शेलेन्द्र गर्ग, टीमू खुंआर, विष्णु बिंदल, रवि बैरागी आदि उपस्थित थे।