Latest News

बहुप्रतीक्षित यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

neemuch headlines August 5, 2020, 7:30 pm Technology

नीमच। यात्री प्रतीक्षालय क्षेत्रवासियों के लिए अभिनव सौगात है। राज्य सरकार नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण की दिेशा में अनेकों निर्माण कार्य निरंतर करती आ रही है। क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। नीमच नीम के पौधों के लिए पहचाना जाता है। हम अधिकाधिक पौधारोपण करें, जो पर्यावरण संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

उक्त आशय के उद्गार विधायक दिलीपसिंह परिहार ने 5 जुलाई 2020 बुधवार को प्रातः 9 बजे पुरानी नगरपालिका रोड स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर सर्कल के पास निर्मित बहुप्रतीक्षित यात्री प्रतीक्षालय के निरीक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समीपस्थ राजस्थान के उदयपुर, प्रतापगढ, बडीसादडी, छोटीसादडी की ओर जाने वाली यात्रियों को गर्मी व बरसात में बसों के इंतजार में काफी कठिनाई का सामना करना पडता था, जिसे दृष्टिगत रखते हुए विधायक निधी से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है, जो बहुत ही सुन्दर सर्वसुविधायुक्त बनकर आमजन की सेवा हेतु तैयार हो गया है! उक्त जानकारी मुखर्जी मण्डल मीडिया प्रभारी एवं वार्ड क्र. 34 पूर्व भाजपा पार्षद विनीत पाटनी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अमलतास, बाॅटल फार्म, फाईकस पाण्डा, पीपल आदि पौधों का रोपण रवीन्द्रनाथ टैगोर सर्कल के अन्दर व सीआरपीएफ रोड सतगुरू बेकरी के पास किया गया।

कार्यक्रम से पहले विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, संतोष चैपडा एवं सुरेन्द्र सेठी का शाल, श्रीफल, माला, दुपट्टा व साफा पहनाकर वार्ड कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। विधायक परिहार ने अयोध्या में रामजन्म भूमि शिलान्यास अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं जय श्री राम की जयघोष लगवाई। साथ ही विधायक परिहार ने वार्ड के वरिष्ठ सत्यनारायण पाराषर एवं अशोक लढा का सम्मान किया। इस अवसर पर मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मोहन राणावत, दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन, जिला मंत्री मनीष चैरसिया, सत्यनारायण गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता आदित्य मालू, अशोक जोशी, नारायण खण्डेलवाल, सुनील पटेल, गिरीराज सोनी, ब्रजेश नीमा, हरभजन सलूजा, सतपाल छाबडा, दीपक पाटनी, विकास नामदेव, दीपक बंसल, संजय बंसल, संतोष खण्डेलवाल, गोपाल चाण्डक, जोगेन्द्रसिंह सलूजा, विनय माथुर, सचिन पाटनी, समीप चैधरी, सावंतसिंह चैहान, रमेश पारीक, शोकीन पामेचा, विजय बाफना, मानसिंह, संजय डांगी, मोहित गोयल, शेलेन्द्र जैन, लालू सैनी, अजय कछावा, बन्टी हुडा, विनोद हुडा, अली असगर बोहरा, परबीत जैन, रामगोपाल पाराशर, बसंत कोठिया, विक्की बारिया सहित भाजपा कार्यकर्ता, मुखर्जी मण्डल सदस्य सहित वार्ड के गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Post