Latest News

खास खबर- पीएम मोदी चांदी की ईंट से रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला, कार्यक्रम के बाद लॉकर में रखा जाएगा

Neemuch Headlines August 5, 2020, 7:49 am Technology

नई दिल्ली। आज अयोध्या में भगवान राम जी के मंदिर के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. इस भूमि पूजन में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने बताया है कि राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 40 किलो चांदी की ईंट दान में दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ईंट का इस्तेमाल अयोध्या में होने वाले ग्राउंडब्रीक समारोह में मंदिर की आधारशिला रखने के लिए करेंगे. हालांकि, समारोह के बाद ईंट को हटा दिया जाएगा।

मणि रामदास छावनी पीठ ने दी 40 किलो की चांदी की ईंट:-

बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास ने मणि राम दास छावनी पीठ की ओर से राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 40 किलोग्राम चांदी की ईंट दान में दी है. महंत कमल नयन दास, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी हैं. मणि राम दास छावनी पीठ ही महंत नृत्य गोपाल दास का निवास स्थान है. अयोध्या में सभी प्रमुख धार्मिक गतिविधियां इसी स्थान से संचालित की जाती हैं। महंत नृत्य गोपाल दास का कहना है कि राम मंदिर की नींव में चांदी की ईंटों का उपयोग करने का कोई मतलब नहीं है.

भूमि पूजन के बाद उन्हें हटा दिया जाएगा और भारतीय स्टेट बैंक में ट्रस्ट के बैंक लॉकर में रखा जाएगा. दास ने आगे कहा है कि बाद में इन चांदी की ईंटों को हटा दिया जाएगा और धन का उपयोग राम मंदिर के निर्माण के लिए किया जाएगा।

मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिली चांदी की ईंटें:-

महंत नृत्य गोपाल दास के अनुसार कई श्रद्धालुओं ने राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट को चांदी की ईंटें दान की हैं. इन सभी को बुधवार को समारोह के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और आयोजन समाप्त होने के बाद राम जन्मभूमि से हटा दिया जाएगा. बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए हैदराबाद के एक परिवार ने चांदी की पांच ईंटे भेंट की हैं. इसके बाद अब सूरत से जैन संत के हाथों 11 किलो ईंटें दी गई है।

Related Post